जन्माष्टमी के दौरान गड़बड़ी फैलने की आशंका, खुफिया विभाग ने राज्य सचिवालय में जमा की रिपोर्ट

कोलकाता : रामनवमी के बाद इस बार जन्माष्टमी में भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हंगामा हो सकता है और अशांति फैल सकती है. ऐसी ही रिपोर्ट राज्य की खुफिया विभाग ने राज्य सचिवालय में जमा की है और कहा है कि राज्य के कई जिलों में जन्माष्टमी के दौरान हालात बिगड़ सकते हैं. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 1:40 AM
कोलकाता : रामनवमी के बाद इस बार जन्माष्टमी में भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हंगामा हो सकता है और अशांति फैल सकती है. ऐसी ही रिपोर्ट राज्य की खुफिया विभाग ने राज्य सचिवालय में जमा की है और कहा है कि राज्य के कई जिलों में जन्माष्टमी के दौरान हालात बिगड़ सकते हैं.
गौरतलब है कि आगामी दो सितंबर को जन्माष्टमी है और इस बार भाजपा के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने पूरे राज्य में जन्माष्टमी का त्यौहार धूम-धाम से बड़े पैमाने पर मनाने की योजना बनायी है. खुफिया विभाग की ओर से जमा रिपोर्ट के अनुसार, रामनवमी की भांति जन्माष्टमी के दौरान भी राज्य में तनाव फैलने की आशंका है.
राज्य सचिवालय ने जिलाें को किया सतर्क
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और राज्य सचिवालय ने अभी से ही सभी जिला पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त को सतर्क करते हुए इलाके में नजरदारी तेज करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों के जन प्रतिनिधियों को भी उनके क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गयी है, ताकि जन्माष्टमी के दौरान किसी प्रकार की अशांति ना फैले.
उल्लेखनीय है कि रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान राज्य के कई जिलों में हिंसा का माहौल था. रानीगंज में हिंसा को नियंत्रित करने पहुंचे उपायुक्त अरिंदम दत्त चौधरी का एक हाथ बम से उड़ गया था. पिछली घटना से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है और राज्य सचिवालय ने अभी से ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
एनआरसी का प्रभाव पड़ सकता है
राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने है. तृणमूल कांग्रेस एनआरसी का विरोध कर रही है और शरणार्थियों के अधिकार की रक्षा के लिए आंदोलन करने की तैयारी कर रही है तो वहीं, भाजपा यहां अवैध घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकालने के लिए आंदोलन कर रही है. इस जन्माष्टमी पर भी एनआरसी का प्रभाव पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version