23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार के कई घोटाले सामने आयेंगे, कोलकाता में बोले बंगाल के वित्त मंत्री

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने चेताया कि अभी देश में और वित्तीय घोटाले सामने आयेंगे, क्योंकि देश में बैंकों का डूबा कर्ज लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में बैंक के कुल कर्ज में गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 4.4 प्रतिशत थीं, जो 2018 तक धीरे-धीरे बढ़कर 11.06 प्रतिशत पर […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने चेताया कि अभी देश में और वित्तीय घोटाले सामने आयेंगे, क्योंकि देश में बैंकों का डूबा कर्ज लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में बैंक के कुल कर्ज में गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 4.4 प्रतिशत थीं, जो 2018 तक धीरे-धीरे बढ़कर 11.06 प्रतिशत पर पहुंच गयीं. यह एक खतरनाक संकेत है.

इसे भी पढ़ें : बंगाल की लड़की से आर्केस्ट्रा संचालक ने किया दुष्कर्म

मित्रा ने इंडिया चैंबर आॅफ कॉमर्स द्वारा आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ‘जिस तरह से एनपीए बढ़ रहा है, अभी और वित्तीय घोटाले सामने आयेंगे. यही नहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) की सूची में हैं.’

मित्रा ने कहा कि ये आंकड़े रिजर्व बैंक की ताजा वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के हैं. मूल्य के हिसाब से देखा जाये, तो 2014 में एनपीए का स्तर 2.04 लाख करोड़ रुपये था, जो 2018 में बढ़कर 10.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तृणमूल कांग्रेस ने लोकतंत्र की जीत बताया

उन्होंने कहा कि यह प्रणाली में सांठगाठसे पूंजीवाद के उभरने का संकेत है. लघु एवं मझोले उपक्रमों पर मित्रा ने कहा कि ये इकाइयां रोजगार का सृजन करती हैं. वित्त उपलब्ध नहीं होने की वजह से आज इनकी परेशानी बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें