कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कलाकारों और निमार्ताओं के साथ बैठककरने के एक दिन बाद कोलकाता में बांग्ला टीवी धारावाहिकों की शूटिंग शुरू हो गयी. भुगतान के नियमितीकरण को लेकर आर्टिस्ट्स फोरम और वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ टेलीविजन प्रोड्यूसर्स के बीच गतिरोध की वजह से पिछले छह दिन से धारावाहिकों की शूटिंग बंद थी. इसके चलते टीवी चैनल धारावाहिकों की कड़ियों का प्रसारण नहीं कर पा रहे थे.
बनर्जी ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य के युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास की अध्यक्षता में एक समाधान समिति गठित कीगयी है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी शिकायतों को देखने के लिए मुख्य सलाहकार के रूप में काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें : ममता बोलीं : ‘लोकतंत्र’ को बर्बाद कर रही है भाजपा
बनर्जी ने कलाकारों और तकनीशियनों को आश्वासन भी दिया कि नवगठित समिति यह सुनिश्चित करने के लिए हर महीने बैठक करेगी कि कोई उन्हें उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित न कर सके. आर्टिस्ट्स फोरम के महासचिव अरिंदम गांगुली ने बताया किशुक्रवारको सभी कलाकार और तकनीशियन शूटिंग के लिए लौट आये.
फोरम की मांग थी कि कलाकारों का भुगतान हर महीने की 15 तारीख तक हो जाना चाहिए. 10 घंटे से अधिक काम पर हर घंटे के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए तथा हर रोज 14 घंटे से अधिक काम नहीं कराया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तृणमूल कांग्रेस ने लोकतंत्र की जीत बताया
टीवी धारावाहिकों की पटकथा लेखिका एवं समाधान समिति की सदस्य लीना गंगोपाध्याय ने विश्वास जताया कि मतभेदों का समाधन शीघ्र निकल आयेगा. उन्होंने कहा, ‘अब शूटिंग शुरू हो चुकी है, हमें विश्वास है कि सभी समस्याओं का समाधान कुछ ही समय में निकल आयेगा.