कोलकाता : ससुरालवालों पर गृहवधू की हत्या का आरोप
कोलकाता : ससुरालवालों पर गृहवधू की हत्या का आरोप लगा है. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मृतका का नाम पायल व्यापारी बताया गया है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर इलाके में घटी. मिली जानकारी के अनुसार, 2013 में अशोकनगर के सुभाषपल्ली निवासी पायल […]
कोलकाता : ससुरालवालों पर गृहवधू की हत्या का आरोप लगा है. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मृतका का नाम पायल व्यापारी बताया गया है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर इलाके में घटी.
मिली जानकारी के अनुसार, 2013 में अशोकनगर के सुभाषपल्ली निवासी पायल का प्रेम विवाह बनबेरिया के गांगुलीमोड़ निवासी संजय व्यापारी से हुआ था. उसका एक पुत्र भी है. बताया गया कि 15 अगस्त को पायल के पिता को बताया गया कि उसकी तबीयत खराब है. उसके बाद 19 अगस्त को पायल की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण सुबह 10 बजे के करीब उसे हाबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहां से उसे बारासात अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन इस बीच पायल के परिजनों को कुछ भी नहीं बताया गया.पायल के घरवालों को अपने एक परिचित से यह बात पता चली, तब बारासात अस्पताल जा कर देखा कि पायल आईसीयू में भर्ती है. बताया गया कि वहां उसकी सेहत में कोई सुधार न होने पर वहां के डॉक्टरों ने उसे कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.
आरजी कर में पांच दिल इलाज चलने के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गयी. पायल के ससुरालवालों का कहना है कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
उसके बाद पायल के पिता गोविंद देवनाथ ने अशोकनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उसके पिता का आरोप है कि शादी के बाद अक्सर उससे रुपये की मांग की जाती थी और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. रुपये न मिलने के कारण ही उसकी हत्या की गयी है.