बैंक अकाउंट से 1.25 लाख रुपये गायब
बेलूड़ के बीके पाल की है घटना पासबुक अपडेट करने रुपये गायब होने की जानकारी मिली हावड़ा/कोलकाता. बैंक में पासबुक अपडेट कराने के बाद खाते से एक व्यक्ति के 1.25 लाख रुपये गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति का नाम मानस घोष है. मानस, बेलूड़ के बीके पाल के रहने वाले […]
बेलूड़ के बीके पाल की है घटना
पासबुक अपडेट करने रुपये गायब होने की जानकारी मिली
हावड़ा/कोलकाता. बैंक में पासबुक अपडेट कराने के बाद खाते से एक व्यक्ति के 1.25 लाख रुपये गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति का नाम मानस घोष है. मानस, बेलूड़ के बीके पाल के रहने वाले हैं आैर एक सरकारी बैंक में उनका अकाउंट है.
खाते से रुपये गायब होने की खबर उन्हें उस समय मिली, जब उन्होंने अपना पासबुक अपडेट कराया. उन्होंने बताया कि अगले साल बेटी की शादी है. शादी की तिथि भी तय हो चुकी है. जून महीने में उन्होंने 20 हजार रुपये बैंक से निकाले थे. इसके बाद वह तीन बार पासबुक अपडेट कराने के लिए बैंक भी गये, लेकिन अलग-अलग कारणों से पासबुक अपडेट नहीं हुई. शुक्रवार वह पासबुक अपडेट करने के लिए बैंक पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से 1.25 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं, लेकिन मोबाइल में कोई मैसेज नहीं आया है.