Advertisement
कोलकाता : आंदोलनरत छात्रों ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में छात्रों के एक वर्ग ने शनिवार को कहा कि अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की खातिर धरने पर बैठने के अलावा वे एक साक्षात्कार अभियान चलायेंगे. ये छात्र हिन्दू हॉस्टल में जगह देने की मांग कर रहे हैं जिसमें इस समय मरम्मत का काम चल रहा है. करीब 50 […]
कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में छात्रों के एक वर्ग ने शनिवार को कहा कि अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की खातिर धरने पर बैठने के अलावा वे एक साक्षात्कार अभियान चलायेंगे. ये छात्र हिन्दू हॉस्टल में जगह देने की मांग कर रहे हैं जिसमें इस समय मरम्मत का काम चल रहा है.
करीब 50 छात्र तीन अगस्त से विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलनरत हैं.
आंदोलनरत छात्रों के प्रवक्ता शुभ बिश्वास ने बताया कि हिन्दू हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को लेकर जागरूकता फैलाने तथा वर्तमान आंदोलन के कारणों के बारे में बताने के लिए छात्रावास में रहने वाले छात्र सोमवार से विश्ववद्यालय छात्रों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने पहले ही छात्रों को स्थिति समझा दी थी. हमने उनसे वादा किया था कि मरम्मत के बाद जब पीडब्ल्यूडी इसे दुरूस्त घोषित कर देगा तो उसे उनके लिए खोल दिया जाएगा. हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह स्थिति को समझेंगे.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement