बंगाल को मिले 1109 करोड़ रुपये

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से पिछले तीन वर्षो के दौरान करीब 4457 करोड़ रुपये की राशि प्रदान किया गया. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2015-16 में बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 9:11 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से पिछले तीन वर्षो के दौरान करीब 4457 करोड़ रुपये की राशि प्रदान किया गया.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2015-16 में बंगाल के लिए 1427.58 करोड़ रुपये जारी किया गया, जिनमें से सड़कों के निर्माण पर 1243.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई. हालांकि वित्तीय वर्ष 2016-17 में केंद्र ने पीएमजीएसवाई योजना के तहत बंगाल के लिए 2015-16 की तुलना
में करीब आधी राशि यानी 819.18 करोड़ रुपये ही जारी किया. परंतु, सड़कों के निर्माण पर खर्च करीब 1055.28 करोड़ रुपये किया गया. इसी तरह 2017-18 में केंद्र ने बंगाल के लिए 1101.84 करोड़ जारी किया, परंतु खर्च 1253.13 करोड़ किया गया. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में बंगाल के लिए केंद्र सरकार ने 1109 करोड़ रुपये जारी किया है. जून 2018 तक इनमें से करीब 290 रुपये खर्च किए गए हैं.
वहीं, सड़क निर्माण की बात करें तो केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2014 से लेकर जून 2018 तक पश्चिम बंगाल में कुल 1898 ग्रामीण सड़कों का निर्माण संपन्न हुआ है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान राज्य में 503 सड़कों, 2015-16 में 504, 2016-17 में 482, 2017-18 में 298 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जून महीने तक 111 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version