कोलकाता : 29 अगस्त को महाजाति सदन में होगी अटल जी की श्रद्धांजलि सभा, ममता भी आमंत्रित
कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 29 अगस्त को महाजाति सदन में होनेवाली श्रद्धांजलि सभा में राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है. यह जानकारी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने […]
कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 29 अगस्त को महाजाति सदन में होनेवाली श्रद्धांजलि सभा में राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है.
यह जानकारी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की निकटता व घनिष्ठता जगजाहिर है. दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ व्यक्तिगत संपर्क बरकरार रखे हुए थे. ऐसे में श्रद्धांजलि सभा में उनको आमंत्रण देना स्वाभाविक है और वक्त का तकाजा भी है. इसके लिए प्रदेश भाजपा की ओर से उनसे संपर्क किया जा रहा है.
खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री कार्यालय अथवा मुख्यमंत्री आवास की ओर से भाजपा के नेताओं को कोई वक्त नहीं मुहैय्या कराया गया था. लेकिन भाजपा को उम्मीद है कि गैर राजनीतिक कार्यक्रम, जो अटल बिहारी वाजपेयी की याद में हो रहा है, उसमें ममता बनर्जी जरूर आयेंगी.
अटल जी की अस्थियां संगम में विसर्जित
इलाहाबाद : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां शनिवार दोपहर संगम में विसर्जित की गयीं. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मंत्री महेंद्र नाथ सिंह की अगुवाई में लखनऊ से यहां लाया गया था.
अस्थि विसर्जन से पूर्व संगम तट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अस्थि कलश को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.