सुजीत की अगली फिल्म में जॉन मुख्य भूमिका में होंगे

कोलकाता: ऋतुपर्णों घोष के निधन के बाद निर्देशक सुजीत सरकार ने उन पर अपनी परियोजना पर काम बंद कर दिया है और अब वह 1911 में नंगे पांव ब्रिटिश फुटबाल खिलाड़ियों से लोहा लेने वाले शिबदास भादुड़ी के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे. ‘मद्रास कैफे’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 10:13 AM

कोलकाता: ऋतुपर्णों घोष के निधन के बाद निर्देशक सुजीत सरकार ने उन पर अपनी परियोजना पर काम बंद कर दिया है और अब वह 1911 में नंगे पांव ब्रिटिश फुटबाल खिलाड़ियों से लोहा लेने वाले शिबदास भादुड़ी के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे.

‘मद्रास कैफे’ के निर्माता ने भादुड़ी को लेकर बनने वाली अपनी फिल्म ‘1911’ में जॉन को मुख्य भूमिका में रखा है. इससे पहले जॉन 2007 में आई फिल्म ‘दन दना दन’’ में भी फुटबाल खिलाड़ी के किरदार को पर्दे पर साकार कर चुके हैं.

फिल्म के निर्माण की तैयारी शुरू हो चुकी है. वैसे सुजीत को इस बात का दु:ख है कि ऋतुपर्णों को लेकर शुरू हुई उनकी फिल्म ‘रेड कार्पेट’ उस महान फिल्म निर्देशक के बिना अभी कभी पूरी नहीं हो पायेगी.ऋतुपर्णों का गत 30 मई को निधन हो गया. वह मोहन बागान के कप्तान थे जो उस साल आइएफए शील्ड जीतने वाली पहली भारतीय टीम बनी थी. ‘1911’ पर लौटते हुए सुजीत ने बताया कि जॉन फिल्म में भादुड़ी के चरित्र को साकार करेंगे और इस फिल्म की पूरी शूटिंग कोलकाता के मैदान इलाके में की जायेगी. याद रहे कि 1911 में मोहन बागान आइएफए शील्ड जीतने वाली पहली भारतीय टीम बनी थी और भादुड़ी उस टीम के कप्तान थे. भादुड़ी और उनकी धोती धारी टीम ने 1911 में आइएफए शील्ड के फाइनल मैच में ईस्ट यॉर्कशायर रेजिमेंट को हरा दिया था.उन्होंने कहा कि 2007 में आई ‘चक दे इंडिया’ की तरह यह एक खेल आधारित फिल्म होगी.

Next Article

Exit mobile version