डूबते फ्लोटिंग मार्केट को मिला कैदियों का सहारा

कोलकाता : थाईलैंड के तर्ज पर तैयार पूर्वी भारत का पहले फ्लोटिं‍ग मार्केट के भष्विय पर अब सवाल उठने लगे हैं. बाजार को देखने के लिए दूर-दूर के लोग आते हैं. लेकिन यह जान कर आपको हैरानी होगी कि यहां पहुंचने वाले लोग खरीदारी के लिए नहीं बल्कि सेल्फी लेने और घुमने पहुंचते हैं, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 2:09 AM
कोलकाता : थाईलैंड के तर्ज पर तैयार पूर्वी भारत का पहले फ्लोटिं‍ग मार्केट के भष्विय पर अब सवाल उठने लगे हैं. बाजार को देखने के लिए दूर-दूर के लोग आते हैं. लेकिन यह जान कर आपको हैरानी होगी कि यहां पहुंचने वाले लोग खरीदारी के लिए नहीं बल्कि सेल्फी लेने और घुमने पहुंचते हैं, जिससे यहां दुकान लगाने वाले लोगों को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है. इसलिए अब खरीदारों को रिझाने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की गयी है.
गौरतलब है कि कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने महानगर के पाटूली स्थित फ्लोटिंग मार्केट को तैयार किया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी लगाने की सारी व्यवस्था की जा रही है.
राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम 28 अगस्त प्रदर्शनी का उद्घाटन कर सकते हैं. दमदम केंद्रीय सुधार गृह के 50 तथा कुछ प्रेसिडेंसी जेल के कैदियों द्वारा तैयार जूट बैग की यहां प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
राज्य के कारा विभाग तथा एनजीओ रक्षक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. ‘जूट स्टोरी बियॉड बार्स’ नामक इस प्रदर्शनी को लगाने के लिए यहां अगल से नाव की व्यवस्था की गयी है.
इस विषय में केएमडीए के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने तथा जनमानस को जागरूक करने के लिए इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version