– सीएम का आरोप : अलीपुरद्वार, मालदा, पुरुलिया में बाहर से आ रहे हैं लोग
– राजनीतिक दलों से शांति बनाये रखने का किया आह्वान
– केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की होकर बांट रही हैं रूद्राक्ष
– केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की निगरानी में भाजपा के सदस्यों का कराया गया शपथ ग्रहण समारोह
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत बोर्ड गठन को लेकर सभी राजनीतिक दलों से शांति बनाये रखने का आह्वान किया. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पंचायत बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेताओं की भूमिका को लेकर असंतोष जताने के बाद सुश्री बनर्जी ने सोमवार को नवान्न से जाने के समय संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि स्थानीय चुनाव को लेकर इतनी अशांति करने की क्या जरूरत है. गुंडागर्दी व हिंसा करना किसी राजनीतिक दल का काम नहीं है. यदि कोई असंतोष है, तो लोकतांत्रिक ढंग से इसकी जानकारी देना उचित है.
उन्होंने कहा कि वह किसी भी रूप में हिंसा का समर्थन नहीं करती हैं. वह अपने पार्टी नेताओं व समर्थकों को यह साफ रूप से बता दिया है कि हिंसा को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सुश्री बनर्जी ने कहा कि भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दल अन्य राज्यों बिहार से लोग लाकर अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. पश्चिम मेदिनीपुर में पुलिस पर हमला किया गया. हिंसा में लोगों की जान गयी है. बोर्ड गठन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के तीन व दूसरी पार्टियों के दो लोगों की मौत हुई है. कोई भी मौत दुखद है, चाहे उनकी पार्टी के लोगों की मौत हो या हमारी पार्टी के लोगों की.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अलीपुरद्वार, मालदा, पुरुलिया सहित सीमावर्ती इलाकों में अन्य राज्यों के लोग व बदमाशों को लाया जा रहा है. कूचबिहार एवं पश्चिम मेदिनीपुर के धेरुआ में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की पहरेदारी में भाजपा के सदस्यों ने पंचायत बोर्ड की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी है. इस बाबत उन्हें रिपोर्ट मिली है. उन्होंने इस पर क्षोभ जताते हुए कहा कि सभी को अपनी सीमा में रहनी होगी. कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. एक केंद्रीय एजेंसी भाजपा की ओर से रूद्राक्ष बांट रही है. यह सही नहीं है. सुश्री बनर्जी ने शांति बनाये रखने के लिए राज्य प्रशासन को कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया.