ऑटो चालकों की मनमानी बंद करने को सरकार की पहल

कोलकाता : रोजाना हजारों यात्रियों को उल्टाडांगा से सॉल्टलेक सेक्टर पांच जाना पड़ता है. ऐसे में बसों की कमी और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण हर रोज यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऑटो चालकों के मनमाने रवैये के कारण ही कई बार यात्रियों ने उनके खिलाफ विरोध व हंगामा भी किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:42 AM
कोलकाता : रोजाना हजारों यात्रियों को उल्टाडांगा से सॉल्टलेक सेक्टर पांच जाना पड़ता है. ऐसे में बसों की कमी और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण हर रोज यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऑटो चालकों के मनमाने रवैये के कारण ही कई बार यात्रियों ने उनके खिलाफ विरोध व हंगामा भी किये हैं.
राज्य सरकार के परिवहन विभाग की ओर से ऑटो चालकों की मनमानी को बंद करने के लिए उक्त रूट में अतिरिक्त सरकारी बस सेवाएं शुरू की गयीं. सोमवार को इस सुविधा से सॉल्टलेक सेक्टर पांच जानेवाले यात्रियों को काफी सुविधा हुई. यात्रियों में काफी खुशी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हर रोज सुबह से ही हजारों लोग सेक्टर पांच जाते हैं. उनमें से एक बड़ा हिस्सा उल्टाडांगा से ऑटो से ही जाते हैं और उन यात्रियों से मनमाने भाड़ा लेने की कई बार शिकायतें भी आयी हैं. यात्रियों को परेशानी को दूर करने के लिए परिवहन ने यह कदम उठाया है.
परिवहन विभाग के मुताबिक, उल्टाडांगा से हर दस से पंद्रह मिनट पर सॉल्टलेक के लिए सरकारी बसें मिलेगी. सुबह छह बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक बसें मिलेंगी. इसमें उल्टाडांगा-चिंगरीहाटा-सेक्टर पांच रूट में नॉन एसी एस30, एसटी-7, एसी 30 एस, उल्टाडांगा-करुणामयी-सेक्टर पांच रूट में एस 30ए, उल्टाडांगा-करुणामयी-सेक्टर पांच रूट में एसी 35 चालू किया गया है.
इधर ऑटो यूनियन के एक सदस्य ने बताया कि इससे ऑटो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, बल्कि हमलोगों को भी सुविधा हुई है.

Next Article

Exit mobile version