बोलीं ममता बनर्जी- माकपा के गुंडे बन गये हैं भाजपा के जल्लाद
-बंगाल में हिंसा की राजनीति कर रही है भाजपाकोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर महानगर के मेयो रोड पर जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा एक बार फिर बंगाल में खूनी हिंसा की राजनीति कर […]
-बंगाल में हिंसा की राजनीति कर रही है भाजपा
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर महानगर के मेयो रोड पर जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा एक बार फिर बंगाल में खूनी हिंसा की राजनीति कर रही है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकाल में पिछले सात वर्षों के दौरान जंगलमहल के क्षेत्र में कोई हिंसक घटना नहीं हुई, लेकिन अब फिर से यहां खूनी राजनीति शुरू हो गयी है.
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माकपा के लोग ही भाजपा में शामिल होकर हिंसा फैला रहे हैं. माकपा के गुंडे ही अब भाजपा के जल्लाद बन गये हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 2019 में भाजपा फिनिश (खत्म) हो जायेगा.
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार असम के उन लोगों के साथ है, जिनका नाम एनआरसी में काट दिया गया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बंगाल में एनआरसी लागू होने नहीं देंगे. असम में जिस प्रकार से भारतीय नागरिकों को एक ही पल में विदेशी बना दिया गया है, ऐसा बंगाल में कतई नहीं होगा. भाजपा जो कर रही है, उसे उसका जवाब देना होगा.