मालदा में जमीन विवाद में चाचा को छुरी मारकर हत्या का प्रयास

मालदा : नौ कट्ठा जमीन के लिए छुरी मारकर चाचा की हत्या का प्रयास करने का आरोप भतीजे पर लगा है. मंगलवार की सुबह यह घटना कालियाचक थाने के बाखरपुर गांव में घटी. घायल व्यक्ति का मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट के बांयी ओर धारदार हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 12:53 AM
मालदा : नौ कट्ठा जमीन के लिए छुरी मारकर चाचा की हत्या का प्रयास करने का आरोप भतीजे पर लगा है. मंगलवार की सुबह यह घटना कालियाचक थाने के बाखरपुर गांव में घटी. घायल व्यक्ति का मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट के बांयी ओर धारदार हथियार से जख्म हुआ है.
ऑपरेशन करके खून का बहना रोका गया है. जब तक 24 घंटे नहीं बीत जाते, मरीज की स्थिति के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है. घायल के परिवार ने भतीजे तौफिक शेख समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम सानिउल शेख (50) है. नौ कट्ठा पैतृक जमीन को लेकर सानिउल का अपने छोटे भाई सैफुल शेख के साथ विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह विवाद चरम पर पहुंच गया.
इसी दौरान सैफुल के बेटे तौफिक ने सनिउल के पेट में दो बार छुरी से वार किया. छोटे भाई सैफुल शेख ने बांस से बड़े भाई पर हमला किया जिससे उसका सिर भी फट गया. सनिउल को गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़कर बाप-बेटे भाग गये. बाद में आसपास के लोगों ने उसे मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version