अस्‍पताल बना अखाड़ा, सुरक्षाकर्मी और मरीज के परिजनों के बीच जमकर हुई मारपीट

रायगंज : अस्पताल के सुरक्षाकर्मी व मरीज के परिजनों के बीच मारपीट की घटना से देर रात अस्पताल में तनाव छा गया. यह घटना सोमवार की रात लगभग 12 बजे रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में घटी. सुरक्षाकर्मियों के हाथों प्रताड़ित होने के खिलाफ मरीज के परिजनों ने प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर रायगंज थाना पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 1:18 AM
रायगंज : अस्पताल के सुरक्षाकर्मी व मरीज के परिजनों के बीच मारपीट की घटना से देर रात अस्पताल में तनाव छा गया. यह घटना सोमवार की रात लगभग 12 बजे रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में घटी. सुरक्षाकर्मियों के हाथों प्रताड़ित होने के खिलाफ मरीज के परिजनों ने प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर रायगंज थाना पुलिस ने पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया. सोमवार रात के 10 बजे हबीबुर रहमान नामक व्यक्ति अपनी गर्भवती बेटी को रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया.
अस्पताल में मरीज से मिलने का समय शाम के 6 बजे ही खत्म हो जाता है. खासकर प्रसुति विभाग में पुरुषों के प्रवेश की पाबंदी है. आरोप है. हबीबुर रहमान व उसके दामाद रात के 11 बजे जबरदस्ती प्रसुति विभाग में प्रवेश करना चाहा. प्रसुति विभाग के गेट पर खड़ा सुरक्षाकर्मी के साथ उनलोगों का विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि इसके बाद अन्य सुरक्षाकर्मी भी वहां जमा हो गये. उनलोगों ने मरीज के परिजनों को खींचकर अंदर ले जाकर उनकी पिटाई की.
हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट के आरोप से इंकार किया है. उनलोगों का आरोप है कि प्रसूता के परिवार वालों ने उनलोगों के साथ मारपीट व गाली-गलौज किया है. घटना को लेकर अस्पताल परिसर में भीषण तनाव छा गया. घटना की सूचना पाकर रायगंज थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया.

Next Article

Exit mobile version