130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही इनोवा दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

हावड़ा : फरारी के बाद इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक बुरी तरह जख्मी हुआ है. गंभीर हालत में उसे उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल किया गया है. ये सभी असम के नलबाड़ी जिले के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. सभी कोलकाता के वांटगज इलाके में रिश्तेदार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 2:10 AM
हावड़ा : फरारी के बाद इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक बुरी तरह जख्मी हुआ है. गंभीर हालत में उसे उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल किया गया है. ये सभी असम के नलबाड़ी जिले के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. सभी कोलकाता के वांटगज इलाके में रिश्तेदार के घर ठहरे हुए थे.
मंगलवार दोपहर इनोवा लेकर दीघा के लिए रवाना हुए थे. दोपहर करीब ढाई बजे बागनान थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देउलटी के पास इनोवा राजमार्ग पर खड़ी एक एलपीजी टैंकर से सीधे टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इनोवा का आधा हिस्सा टैंकर के अंदर घुस गया. मौके पर ही चार युवकों ने दम तोड़ दिया.
एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई हुई. वहीं एक अन्य जख्मी शेख बख्तियार को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतकों के नाम राहुल अली, मुजफ्फर अली, तारिकुल अली, चांद मोहम्मद व शेख इम्तियाज (चालक) हैं. इन सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बतायी जा रही है.
क्या है घटना :
शेख इम्तियाज का घर कोलकाता के वाटगंज इलाके में है. ये सभी इसके रिश्तेदार हैं. मंगलवार सुबह पांचों कोलकाता पहुंचे. वहां से दोपहर को दीघा के लिए रवाना हुए. इनोवा में कुल छह लोग सवार थे. राष्ट्रीय राजमार्ग पर देउलटी के पास एक टैंकर सड़क किनारे खड़ी थी. बताया जा रहा है कि इनोवा की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी.
गाड़ी की गति काफी तेज होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इससे पहले वह गाड़ी की गति को कम कर पाता, वह सीधे टैंकर से टकरा गयी. आवाज सुनते ही स्थानीय लोग पहुंचे. पुलिस को खबर दी गयी. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. इनोवा के अंदर फंसे सभी को बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार, चार की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. अस्पताल ले जाने पर एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
गत तीन जून को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही फरारी हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
इस वर्ष तीन जून, सुबह 10.30 बजे डोमजूर थाना अंतर्गत पाकुड़िया ब्रिज के पास साढ़े तीन करोड़ की फरारी कार दीवार से टकराती हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इस हादसे में शिवाजी राय एक उद्यमी ने दम तोड़ा था, जबकि आसना सुराना बुरी तरह घायल हुई थी. दुर्घटना के समय फरारी की स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटे बतायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version