पश्चिम बंगाल : पंचायत बोर्ड के गठन को लेकर संघर्ष, तीन की मौत

बारासात (पश्चिम बंगाल): उत्तर 24 परगना जिला में एक पंचायत बोर्ड के गठन को लेकर हुए समूह संघर्षों में तीन लोगों की मौत हो गयी. 10 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बुधवारको बताया कि मंगलवार की रात आमडांगा प्रखंड में दो समूहों ने एक-दूसरे पर बम फेंके और गोलीबारी की. पुलिस के अनुसार, स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 12:36 PM

बारासात (पश्चिम बंगाल): उत्तर 24 परगना जिला में एक पंचायत बोर्ड के गठन को लेकर हुए समूह संघर्षों में तीन लोगों की मौत हो गयी. 10 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बुधवारको बताया कि मंगलवार की रात आमडांगा प्रखंड में दो समूहों ने एक-दूसरे पर बम फेंके और गोलीबारी की. पुलिस के अनुसार, स्थिति अब नियंत्रण में है.

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दावा किया कि मरने वालों में से दो उनकी पार्टी का है और एक माकपा समर्थक है. उन्होंने दावा किया कि संघर्ष में तृणमूल कांग्रेस के 15 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस मामले पर माकपा नेताओं से प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी.

उत्तरी दिनाजपुर, मालदा और पुरुलिया जिलों में सोमवार से इसी तरह के संघर्षों के बाद हिंसा में चार लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हो गयेथे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना के बाद शांति की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version