कोलकाता : तीसरे चरण के दाखिले में कुछ कॉलेज नहीं ले रहे हैं रुचि
विलंब से दाखिला लेनेवाले छात्रों को मिड टर्म असेसमेंट में होगी समस्या कोलकाता : राज्य के विश्वविद्यालयों से संबद्ध कुछ कॉलेजों में सीटों के खाली रहने के कारण सरकार ने तीसरे चरण में दाखिला देने की अनुमति तो दी है लेकिन कई कॉलेज इसके लिए तैयार नहीं हैं. कुछ कॉलेज, दाखिला प्रक्रिया फिर से शुरू […]
विलंब से दाखिला लेनेवाले छात्रों को मिड टर्म असेसमेंट में होगी समस्या
कोलकाता : राज्य के विश्वविद्यालयों से संबद्ध कुछ कॉलेजों में सीटों के खाली रहने के कारण सरकार ने तीसरे चरण में दाखिला देने की अनुमति तो दी है लेकिन कई कॉलेज इसके लिए तैयार नहीं हैं.
कुछ कॉलेज, दाखिला प्रक्रिया फिर से शुरू करने में रुचि नहीं दिखा रहे. कुछ प्रिंसिपलों का कहना है कि कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. अब तीसरे चरण में दाखिला लेनेवाले छात्र मिड टर्म असेस्मेंट में कैसे सफल होंगे. उनकी कई कक्षाएं तो हो चुकी हैं.
इसमें सेंट पॉल्स कैथेडरल मिशन कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज व दक्षिण कोलकाता के कुछ कॉलेजों ने नये आवेदन नहीं लेने का फैसला किया है. कॉलेज के प्रिंसिपलों का कहना है कि अब ऑनलाइन दाखिला लेने से छात्रों का असेस्मेंट नहीं हो पायेगा. प्रथम सेमेस्टर के लिए उनको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. शिक्षा विभाग द्वारा तीसरे चरण में 31 अगस्त तक स्नातक स्तर पर दाखिला तिथि बढ़ाने के कारण कॉलेजों को परेशानी हो रही है.
हालांकि इसमें कुछ कॉलेज नये सिरे से आवेदन मंगवा रहे हैं लेकिन कुछ कॉलेज इसको ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं. इस प्रक्रिया में स्कॉटिश चर्च कॉलेज ने ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल दो दिन का समय दिया है. यहां 27 अगस्त के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
यहां आरक्षित श्रेणी में अभी भी 100 सीटें खाली पड़ी हैं. वहीं गोखले मेमोरियल गल्स कॉलेज ने इकोनोमिक्स, इतिहास, व राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में नये आवेदन मंगलवार तक स्वीकार किये. बासंती देवी कॉलेज में सामान्य श्रेणी में ही 200 से ज्यादा सीटें अभी भी खाली हैं. फिलहाल वहां प्रक्रिया बंद है.