कोलकाता : चिटफंड कंपनी के दफ्तर में सीबीआइ का छापा

सनप्लांट एग्रो लिमिटेड के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी छापेमारी में कंपनी के कई दस्तावेज हुए जब्त कोलकाता : निवेशकों को ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर उनसे मोटी रकम वसूलकर भागनेवाली एक चिटफंड कंपनी के निदेशक एके सिंह के दफ्तर व घर में सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सनप्लांट एग्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 6:15 AM
सनप्लांट एग्रो लिमिटेड के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
छापेमारी में कंपनी के कई दस्तावेज हुए जब्त
कोलकाता : निवेशकों को ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर उनसे मोटी रकम वसूलकर भागनेवाली एक चिटफंड कंपनी के निदेशक एके सिंह के दफ्तर व घर में सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, सनप्लांट एग्रो लिमिटेड के नाम से एक कंपनी खोलकर निवेशकों से मोटी रकम वसूले गये. बाजार से तकरीबन पांच हजार करोड़ रुपये वसूलने के बाद निवेशकों के रुपये वापस देने के समय कंपनी व इनके अधिकारियों का कोई पता नहीं था. इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद सीबीआइ की टीम ने 2013 में मामले की जांच शुरू कर बागुइहाटी के निकट केष्टोपुर में एक फ्लैट में छापेमारी कर वहां से कई महत्वपूर्ण कागजात व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये है.
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के समय एके सिंह फरार होने के कारण उसकी पत्नी व केयरटेकर से काफी देर तक पूछताछ की गयी. इसके अलावा सीबीआइ के छह सदस्यों की टीम ने कटिहार, भागलपुर व मुगलसराय में भी कंपनी के दफ्तर में छापेमारी कर कई लोगों से पूछताछ की. जब्त कागजातों की जांच करने के बाद प्रमुख आरोपियों पर अगली कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version