तीन सितंबर को दार्जिलिंग आयेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
शिक्षक दिवस पर विश्वविद्यालय भवन के निर्माण का करेंगी शिलान्यास दार्जिलिंग : शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य सरकार की ओर से ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय भवन के निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन सितंबर को ही दार्जिलिंग पहुंच जायेंगी. यह जानकारी गोजमुमो अध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने […]
शिक्षक दिवस पर विश्वविद्यालय भवन के निर्माण का करेंगी शिलान्यास
दार्जिलिंग : शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य सरकार की ओर से ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय भवन के निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन सितंबर को ही दार्जिलिंग पहुंच जायेंगी.
यह जानकारी गोजमुमो अध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने दी है. विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार ने विधानसभा में ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय का प्रस्ताव पेश किया था.
जीटीए सचिवालय लाल कोठी में पत्रकारों से बातचीत करते हुये चेयरमैन तमांग ने कहा कि पिछले दिनों वह और जीटीए के वाइस चेयरमैन अनित थापा, जीटीए के कुछ कार्यों को लेकर कोलकाता गये थे.
उस वक्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में पहाड़ आने की बात कही थी. परंतु मंगलवार रात को कोलकाता स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से तीन सितंबर को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग आने की जानकारी दी गयी.
श्री तमांग ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन सितंबर को दार्जिलिंग आयेंगी और अगले दिन जीटीए की उच्चस्तरीय बैठक होने की भी संभावना है. उस बैठक में मुख्यमंत्री बनर्जी के भी शामिल होने की उम्मीद है.
बैठक में पिछले दिनों जीटीए द्वारा किये गये विकास कार्यों पर परिचर्चा की जायेगा. इसके साथ ही भावी कार्य योजनाओं जैसे रोड निर्माण, सड़कों के जीर्णोद्धार, पहाड़ सुन्दरीकरण, चौरस्ता का सुंदरीकरण आदि विषयों पर चर्चा होगी.
इसके बाद पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों किया जायेगा. श्री तमांग ने कहा कि निर्माण कार्य जब तक पूरा नहीं होता तब तक किसी अन्य स्थान पर विश्वविद्यालय संचालन को लेकर मुख्यमंत्री से अपील की जायेगी.