आवास योजना के लाभार्थियों को 17 से जारी हो सकती है पहली किस्त
पश्चिम बंगाल सरकार आवास योजना के लाभार्थियों को 17 दिसंबर से पहली किस्त की राशि भेजना शुरू कर सकती है. शनिवार को राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव पी उलगानाथन यह जानकारी दी.
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल सरकार आवास योजना के लाभार्थियों को 17 दिसंबर से पहली किस्त की राशि भेजना शुरू कर सकती है. शनिवार को राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव पी उलगानाथन यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आवास योजना के लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में पहली किस्त की राशि भेजने की आधिकारिक शुरुआत करेंगी. बांग्लार बाड़ी नामक इस योजना के तहत राज्य सरकार 12 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त की राशि भेजेगी. ममता ने केंद्र पर पीएम आवास योजना के तहत पिछले तीन साल से बंगाल का पैसा बंद करने का आरोप लगाते हुए हाल में घोषणा की थी कि राज्य सरकार पहले चरण में 12 लाख परिवारों को पक्के आवास के लिए अपने कोष से राशि देगी. इधर, राज्य सचिवालय नबान्न के सूत्रों के अनुसार, हाल ही में टैब के लिए लाखों छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से आनलाइन पैसे भेजने में हुई वित्तीय धोखाधड़ी को ध्यान में रखते हुए आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि भेजने से पहले विशेष सावधानी बरती जा रही है. अगर किसी का आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है तो उक्त लाभार्थी को फिलहाल पहली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. ऐसे लाभार्थियों को आधार से बैंक खाते लिंक होने के पश्चात राशि भेजी जायेगी. राज्य सरकार ने गांवों में विशेष कैंप खोलकर आवास योजना की सूची में अंकित उपभोक्ताओं का बायोमीट्रिक डाटा भी दर्ज कर रही है.इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रत्येक लाभार्थी को एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी करने की भी योजना बनायी है, ताकि आवास की सूची के संबंध में कोई प्रश्न न उठे. आवास प्राप्तकर्ताओं की अंतिम सूची प्रत्येक ब्लाॅक के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय में प्रकाशित कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है