RG Kar Hospital Violence: कोलकाता अस्पताल हिंसा मामले में अबतक 12 लोग गिरफ्तार

बुधवार देर रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Kunal Kishore | August 16, 2024 7:17 AM

RG Kar Hospital Violence : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा के बाद सभी डॉक्टर्स गुस्से में हैं. हिंसा के बाद गुरुवार को कोलकाता समेत देश में कई जगह प्रदर्शन किया गया.

बुधवार रात कैसे हुई थी हिंसा ?

बुधवार देर रात कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तोड़फोड़ की. इस दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस ने हिंसक भीड़ पर आसू गैस के गोले भी चलाए थे और लाठीचार्ज भी किया था. इसके बाद गुरुवार सुबह डॉक्टर्स ने अस्पताल का प्रशासनिक भवन घेर लिया था और प्रिंसिपल को इमारत के बाहर आने नहीं दिया. डॉक्टर्स ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के बारे में अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले में अबतक 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान कर रही है. पुलिस ने इसके लिए कुछ लोगों की तस्वीर भी जारी की है.

Rg kar hospital violence: कोलकाता अस्पताल हिंसा मामले में अबतक 12 लोग गिरफ्तार 4

Also Read : RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया- वाम और राम मिलकर कर रहे हमला

Rg kar hospital violence: कोलकाता अस्पताल हिंसा मामले में अबतक 12 लोग गिरफ्तार 5

ममता बनर्जी ने क्यों कहा राम और वाम का है ये कारनामा ?

सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ मामले में बीजेपी और लेफ्ट पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है. ममता ने कहा कि राम और वाम मिलकर इस हिंसक घटना को अंजाम दिया है. उनका निशाना बीजेपी और लेफ्ट की तरफ था. ममता ने कहा कि उन्हें डॉक्टर्स के प्रदर्शन से कोई परेशानी नहीं है लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां इस घटना से समस्याएं खड़ा करने की कोशिश कर रही है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder Case: एक्शन में CBI, 5 डॉक्टरों से की पूछताछ

क्या है मामला ?

मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ 9 अगस्त को दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था. हत्या इतनी क्रूरता के साथ की गई थी कि रूह तक कांप जाए. जूनियार डॉक्टर का शव कॉलेज के सेमिनार हॉल से बरामद हुआ था. इसके बाद से देशभर में डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे और मांग कर रहे थे कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

Also Read : Kolkata Doctor Murder Case: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा-अस्पताल में हिंसा के लिए सिर्फ ममता सरकार जिम्मेदार

Next Article

Exit mobile version