बनगांव. बनगांव से 12 युवकों को नौकरी के नाम पर मलेशिया ले जाकर वहां अत्याचार किया जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ साल पहले एक दलाल के माध्यम से 12 युवक मलेशिया गये थे, लेकिन उसके बाद नहीं लौटे हैं. वहां नौकरी देने के नाम पर प्रताड़ित करने, पासपोर्ट छीनने और अत्याचार करने का आरोप लगाया जा रहा है. पीड़ित युवकों के परिजनों ने वहां के हालात की जानकारी मिलते ही मलेशिया में फंसे युवाओं की घर वापसी के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक, बनगांव के बागान गांव के निवासी असदुल मंडल काफी समय पहले मलेशिया गया था. बाद में वह इलाके के 12 युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का वादा कर ले गया. आरोप है कि प्रति व्यक्ति करीब साढ़े तीन लाख रुपये लिये थे. मलेशिया ले जाकर कथित तौर पर युवाओं को कोई काम नहीं देते हुए उन्हें वहां प्रताड़ित किया गया. पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. वे लोग घर वापस भी नहीं आ पा रहे हैं. किसी तरह पीड़ित युवकों ने अपने परिजनों को सारी आपबीती बतायी. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर उन सभी की सलामती से घर वापसी में मदद की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है