सूरी : पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने एक रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को विवादास्पद निर्देश देते हुए कहा कि वे पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करें और दूसरों को ऐसा न करने दें.
कल रामपुरहाट में आयोजित पार्टी की रैली के दौरान मंडल ने कहा, ‘‘याद रखो, माकपा हमारी दुश्मन है, कांग्रेस हमारी दुश्मन है. सोमवार से आप लोग नामांकन दाखिल करेंगे और दूसरों को नामांकन दाखिल नहीं करने देंगे. मैं आपके साथ रहूंगा.’’ इस बैठक में दो मंत्री नूर आलम चौधरी और चंद्रनाथ सिन्हा, पार्टी सांसद शताब्दी रॉय और रामपुरहाट से पार्टी के विधायक आशीष बनर्जी मौजूद थे.
मंडल मीडिया से बात किए बिना ही बैठक से निकल गए लेकिन बाद में उन्होंने फोन पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहता था कि पिछले 34 वर्षों में माकपा ने पंचायतों को बलपूर्वक बंधक बना रखा था और उसने लोगों के लिए कुछ नहीं किया. उन्हें खुद ही आगामी चुनावों को लड़ने से दूर रहना चाहिए.’’ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सईद सिराज जिम्मी ने कहा, ‘‘हम राज्य के चुनाव आयोग के पास शिकायत करेंगे. लोकतंत्र में यह एक खतरनाक चलन है.’’ माकपा ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की.