25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : खिलौना गोदाम में लगी आग, लाखों के सामान जलकर खाक

दमकल के 14 इंजनों ने घंटों मशक्कत के बाद बुझायी आग राजारहाट इलाके की घटना कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत राजाराहाट विष्णुपुर दो नं‍बर ग्राम पंचायत इलाके में एक खिलौना गोदाम में गुरुवार की सुबह भयावह आगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एक-एक कर दमकल विभाग के 14 इंजन पहुंचे. […]

दमकल के 14 इंजनों ने घंटों मशक्कत के बाद बुझायी आग
राजारहाट इलाके की घटना
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत राजाराहाट विष्णुपुर दो नं‍बर ग्राम पंचायत इलाके में एक खिलौना गोदाम में गुरुवार की सुबह भयावह आगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एक-एक कर दमकल विभाग के 14 इंजन पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझायी. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि आग में गोदाम के अधिकतर सामान जल कर खाक हो गये.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह करीब पौने सात बजे की है. राजारहाट विष्णुपुर दो नंबर ग्राम पंचायत में राजारहाट रोड के बगल पोदरा स्थित एक दो मंजिले लकड़ी के खिलौना के गोदाम में आग लग गयी. उस दौरान गोदाम इंचार्ज समेत कुल छह कर्मचारी मौजूद थे.
सुबह मंगल मिद्दा नामक एक कर्मचारी बाथरूम गया था. जब वह दूसरे तल्ले से देखा कि अचानक आग की लपटें दिख रही है. इसके बाद ही उसने अन्य कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी दी. सो रहे कर्मचारी सभी बचने के लिए भागने लगे. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. दमकल विभाग को सूचना दी गयी.
बताया जाता है कि स्थानीय ग्राम पंचायत इलाके के कुल 20 स्थानीय श्रमिक, 80 दमकल कर्मी समेत दमकल अधिकारियों की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. गोदाम से सभी कर्मचारियों को सही सलामत बाहर निकाला गया.
घटना की वजह से काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी मची रही. गोदाम में हाथ से बने विभिन्न तरह के लकड़ी के खिलौना रखे जाते थे. कई निर्मित और अनिर्मित सामान काफी संख्या में थे. सारे ग्रामीण इलाकों से एकत्र कर लाये गये थे.
घटना के बाद दमकल अधिकारियों ने पूरे गोदाम का जायजा लिया. प्राथमिक जांच के आधार पर दमकल अधिकारियों का कहना है कि गोदाम में काफी अधिक ज्वलनशील पदार्थ थे और किसी तरह की अग्निशमन व्यवस्था नहीं थी, जिस कारण से आग तेजी से फैली. आग लगने के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है.
पूरे मामले की जांच की जा रही है. दमकल अधिकारियों ने मालिक के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है. इधर पुलिस गोदाम इनचार्ज अशोक नंदी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें