profilePicture

डॉक्टरों के आगे झुकी बंगाल सरकार, अब 105 टीआर कर सकेंगे एमडी-एमएस

सीएम ने चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद लिया निर्णय कोलकाता : 105 ट्रेनी रिजर्व (टीआर) सरकारी चिकित्सकों को मास्टर इन मेडिसीन (एमडी) व मास्टर इन सर्जरी (एमएस) की पढ़ाई करने की अनुमति दे दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेनी रिजर्व चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया. ट्रेनी रिजर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 9:42 AM
an image
सीएम ने चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद लिया निर्णय
कोलकाता : 105 ट्रेनी रिजर्व (टीआर) सरकारी चिकित्सकों को मास्टर इन मेडिसीन (एमडी) व मास्टर इन सर्जरी (एमएस) की पढ़ाई करने की अनुमति दे दी है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेनी रिजर्व चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया. ट्रेनी रिजर्व चिकित्सक एमडी-एमएस की पढ़ाई करने के लिए पिछले छह महीने से सर्विस डॉक्टर फोरम के बैनर तले आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिलने पर चिकित्सक सुबोध मल्लिक स्क्वायर स्थित डॉ बीसी राय के घर के निकट लगातार छह दिनों तक धरना पर थे. मंगलावर शाम चिकित्सकों ने धरना वापस लिया.
गौरतलब है कि चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न विषय में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए करीब 1300 सीट हैं. इनमें सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों के लिए राज्य सरकार के कोटा में करीब 348 सीट हैं, लेकिन राज्य सरकार इस वर्ष विभिन्न मात्र 180 चिकित्सकों को ही पोस्ट ग्रेजुएट करने का अवसर प्रदान की थी, जबकि 105 को दाखिला नहीं मिला है.
बता दें कि सभी चिकित्सक राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफल हो चुके हैं. इसके बाद भी सरकार उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अवसर प्रदान नहीं कर रही थी. इस मामले को लेकर चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ सैट और हाईकोर्ट में मामला किया, जहां सरकारी डॉक्टरों के पक्ष में फैसला आने के बाद भी सरकार टस से मस नहीं हो रही थी.
सरकार इस मामले को सुुप्रीम कोर्ट लेकर जाने की घोषणा भी की थी. इसके बाद ही चिकित्सकों ने गत मंगलवार शाम को धरना वापस लिया और सरकार के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया, लेकिन इस बीच ममता बनर्जी ने गुरुवार को चिकित्सकों के साथ बैठक की और चिकित्सकों को एमडी एमएस करने की अनुमति भी दे दी है.

Next Article

Exit mobile version