पंचायत बोर्ड गठन में बमबाजी, आठ घायल, घटनास्थल से जिंदा बम व सैकड़ों कारतूस बरामद

कोलकाता : पंचायत बोर्ड गठन को लेकर राज्यभर में हिंसक संघर्ष का सिलसिला जारी है. दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भी पंचायत बोर्ड गठन को केंद्र कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई. इसमें आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 3:25 AM
कोलकाता : पंचायत बोर्ड गठन को लेकर राज्यभर में हिंसक संघर्ष का सिलसिला जारी है. दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भी पंचायत बोर्ड गठन को केंद्र कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई. इसमें आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
तलाशी के दौरान कई बम और गोलियों के खोल बरामद हुए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई हैं. जानकारी के मुताबिक कैनिंग थानांतर्गत निकारीघाट ग्राम पंचायत की 21 सीटों में से 11 पर तृणमूल ने जीत दर्ज की थी. जबकि पार्टी की ही युवा इकाई यानी युवा तृणमूल समर्थित निर्दल उम्मीदवारों ने आठ और भाजपा ने दो सीटें जीती थी.
आरोप है कि संख्या में कम सीट होने के बावजूद युवा तृणमूल समर्थित निर्दल उम्मीदवार पंचायत बोर्ड पर कब्जा करना चाह रहे हैं. इसी इरादे से गुरुवार की रात तृणमूल के जीते उम्मीदवारों के घरों में युवा तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया. 20 से 25 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने कई घरों में तोड़फोड़ की. विरोध करने वालों से मारपीट भी की गई. बमबाजी और हवाई फायरिंग भी की. करीब आधे घंटे तक उपद्रव मचाने के बाद वहां से चले गए. सूचना पाकर कैनिंग पुलिस पहुंची और बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया. इस बाबत युवा तृणमूल के खिलाफ तृणमूल की ओर से थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version