प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के क्षेत्र से सैकड़ों भाजपाई तृणमूल में शामिल

कोलकाता : भाजपा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को झटका देते हुए खुद दिलीप घोष के विधानसभा केंद्र से तकरीबन साढ़े चार सौ भाजपा समर्थकों ने तृणमूल भवन जाकर बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय और भाटपाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 3:31 AM
कोलकाता : भाजपा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को झटका देते हुए खुद दिलीप घोष के विधानसभा केंद्र से तकरीबन साढ़े चार सौ भाजपा समर्थकों ने तृणमूल भवन जाकर बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय और भाटपाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व भाजपा समर्थकों ने कहा कि इस बार चुनाव में वह लोग इलाके के विधायक दिलीप घोष को माकूल जबाब देंगे.
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मिशन बंगाल के तय लक्ष्य को मानदंड बनाकर लगातार पसीना बहा रहे हैं. उनके सपने को साकार करने के लिए बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और श्रीप्रकाश सिंह लगातार मेहनत कर रहे हैं. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि माकपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने की घटनाएं अब आम होने लगी हैं. लोगों का रुझान भाजपा की ओर बढ़ा है. ऐसे में खुद प्रदेश अध्यक्ष के विधानसभा केंद्र से सैकड़ों की तादाद में भाजपाइयों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की घटना को पार्टी स्तर पर काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.
इस मौके पर शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि हाल के दिनों में दिलीप घोष की कार्यशैली और उनके अर्नगल बयानों से नाराज होकर यह लोग काफी पहले ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए पत्र दिये थे. बाद में पार्टी स्तर पर विचार करने के बाद इनलोगों को तृणमूल कांग्रेस में लेने का फैसला किया गया.

Next Article

Exit mobile version