12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये में लगातार गिरावट पर सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे रुपये और डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने फेसबुक पर देश की आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए मोदी सरकार की आलोचना की है. ममता ने कहा है कि मोदी सरकार जिस […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे रुपये और डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने फेसबुक पर देश की आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए मोदी सरकार की आलोचना की है. ममता ने कहा है कि मोदी सरकार जिस तरह से काम कर रही है और देश की व्यवस्था पर उसका जो असर हो रहा है, उससे देश की आम जनता के लिए बहुत खतरनाक हालात बन गये हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले को लेकर भी ममता बनर्जी ने उनकी कड़ी आलोचना की. सुश्री बनर्जी ने सवाल किया कि क्या नोटबंदी इसलिए लागू की गयी थी कि कालाधन रखने वाले गुपचुप इसे सफेद कर लें.
सुश्री बनर्जी ने भारतीय रिजर्व बैंक के नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर किये गये 15.42 लाख करोड़ रुपये में से 99.3 प्रतिशत से ज्यादा बैंक के पास वापस आ जाने की रिपोर्ट के बाद सरकार को निशाने पर लिया. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बीते कई दिनों से लगातार कमजोर हो रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री ने जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जीएसटी को बिना तैयारी के ही लागू किया गया था. जुलाई 2017 से मार्च 2018 तक राज्यों को जीएसटी की वजह से लगभग 48178 करोड़ का नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 70.95 के स्तर पर खुला और कारोबार के शुरुआत में ही रुपये ने 71 रुपये/डॉलर के स्तर को भी छू लिया. इस साल रुपया 10 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें