ममता ने हिंदी में किया ट्वीट, लिखा : किसानों की सबसे बड़ी जीत थी सिंगूर, हिंदी उत्सव में भाग लेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता : सात सितंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से’ हिंदी उत्सव ‘ का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदीभाषियों को संबोधित करेंगी. हिंदी उत्सव के संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम में आने की अनुमति दे दी है. इसके साथ […]
कोलकाता : सात सितंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से’ हिंदी उत्सव ‘ का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदीभाषियों को संबोधित करेंगी. हिंदी उत्सव के संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम में आने की अनुमति दे दी है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को हिंदी में ट्वीट किया और ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘एक अगस्त 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में भूतपूर्व वाम सरकार द्वारा सिंगूर में की गयी भूमि अधिग्रहण को अवैध घोषित किया था. इस ऐतिहासिक फैसले की दूसरी सालगिरह पर मैं देश के सभी किसानों को शुभकामनाएं देती हूं. उनके संघर्ष में हम हमेशा उनके साथ हैं.’
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के पीछे सिंगूर आंदोलन, सबसे महत्वपूर्ण आंदोलन में से एक है. अंतत: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चलाये गये सिंगूर आंदोलन को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही करार दिया और टाटा को सिंगूर की जमीन छोड़नी पड़ी. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो ममता बनर्जी अब राष्ट्रीय स्तर पर सिंगूर आंदोलन की सफलता व पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा किसानों के लिए जनहित कार्यों को पहुंचाना चाहती हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री अब हिंदी भाषा का भी सहारा लेना चाहती हैं. क्योंकि हिंदी भाषा के सहारे ही वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बातों को सभी के सामने रख सकती हैं और अपनी पहचान को और मजबूत बना सकती हैं.
खेल के विकास के लिए स्पोर्ट्स नीति तैयार कर रही सरकार
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में युवा खिलाड़ियों को खोज व खिलाड़ियों के विकास के लिए ‘स्पोर्ट्स नीति’ तैयार कर रही है, जिसके अनुसार खिलाड़ियों को उनके खेल को बेहतर करने के लिए हर संभव मदद किया जायेगा. शुक्रवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए खेल नीति तैयार की जा रही है.
हमारी सरकार हमेशा से ही खिलाड़ियों के विकास के लिए कार्य करते आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल नीति तैयार करने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य उन खिलाड़ियों के विकास पर विशेष जोर देना है, जिन्होंने देश व राज्य के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता है. इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह अगली प्रतियोगिता में और भी बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. राज्य की जलपाईगुड़ी की रहनेवाली खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन ने एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीता है.
उसे राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर स्वप्ना बर्मन को कोलकाता में घर की जरूरत होगी, तो राज्य सरकार जरूर उसकी मदद करेगी. साथ ही अगर तीन सितंबर तक स्वप्ना घर लौट आती है तो राज्य सरकार द्वारा तीन सितंबर को दार्जिलिंग में उसे सम्मानित किया जायेगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले ही स्वप्ना बर्मन को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार व सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर चुकी है.