हफ्ते भर से डेंगू से पीड़ित चौथी कक्षा के छात्र ने तोड़ दिया दम

कोलकाता : महानगर से सटे विधाननगर में डेंगू धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. साॅल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में डेंगू से पीड़ित 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक का नाम नारायण श्रेष्ठ है. वह साॅल्टलेक के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था. एक सप्ताह पहले नारायण को बुखार हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 3:43 AM
कोलकाता : महानगर से सटे विधाननगर में डेंगू धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. साॅल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में डेंगू से पीड़ित 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक का नाम नारायण श्रेष्ठ है. वह साॅल्टलेक के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था. एक सप्ताह पहले नारायण को बुखार हुआ था. इलाज के लिए पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया है. वहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे नर्सिंग होम में भर्ती करने की सलाह दी थी.
उसके बाद उसे परिजनों ने उसे इलाके के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन दिन पहले उसका रक्त परीक्षण कराया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला वह डेंगू से पीड़ित है. डॉक्टर के आनुसार नारायण के खून में प्लेटलेट्स का स्तर काफी गिर गया था. इस वजह से शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. गुरुवार रात 11 बजे के करीब उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही विधाननगर निगम के कर्मचारियों ने इलाके में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव व साफ-सफाई करवाने में जुट गये. मृतक के घर के आसपास भी दवा का छिड़काव भी किया गया है. गुरुवार को ही डेंगू को लेकर विधाननगर निगम ने बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें शहरी वि‌कास मंत्री फिरहाद हकीम सहित विधाननगर निगम व कई नगरपालिकाओं के चेयरमैन उपस्थित थे.