कोलकाता : रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में नंबर वन है बंगाल

बागडोगरा ग्राम पंचायत को देश का सर्वश्रेष्ठ पंचायत का पुरस्कार फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने दी जानकारी कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर राज्य सरकार की एक और उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के सफल क्रियान्वयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 6:40 AM
बागडोगरा ग्राम पंचायत को देश का सर्वश्रेष्ठ पंचायत का पुरस्कार
फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर राज्य सरकार की एक और उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के सफल क्रियान्वयन में बंगाल प्रथम स्थान पर है. केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत अभिसरण और आजीविका बढ़ाने में पूरे देश में अव्वल है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल पिछले तीन वर्षों से लगातार रोजगार गारंटी योजना में अव्वल स्थान पर रहा है. इसके साथ-साथ राज्य के दो जिले पूर्व बर्दवान व कूचबिहार जिले 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ जिलों की सूची में शामिल हैं.
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए किये गये कार्यों की भी सराहना की गयी है और इस सेक्टर के लिए राज्य को द्वितीय पुरस्कार मिला है. उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के लिए पहली बार केंद्र सरकार द्वारा अवार्ड प्रदान किया जा रहा है और इसमें राज्य ने द्वितीय स्थान हासिल किया है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास नक्सलबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत स्थित बागडोगरा ग्राम पंचायत को देश का सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का अवार्ड मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बागडोगरा ग्राम पंचायत प्रथम पुरस्कार मिला है. मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए विभागीय मंत्री, अधिकारियों व ग्राम पंचायत सदस्यों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version