कोलकाता : 2020 तक कुपोषण की समस्या खत्म करने का लक्ष्य : ममता बनर्जी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 2020 तक राज्य में महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण और खून की कमी की समस्या को कम करने के लिए एक बहुक्षेत्रीय रणनीति तैयार की है. शनिवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह शुरू होने के साथ ही सुश्री बनर्जी ने कहा कि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 6:58 AM
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 2020 तक राज्य में महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण और खून की कमी की समस्या को कम करने के लिए एक बहुक्षेत्रीय रणनीति तैयार की है.
शनिवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह शुरू होने के साथ ही सुश्री बनर्जी ने कहा कि सरकार जुलाई 2017 से “राज्य पोषण मिशन” शुरू कर चुकी है. बनर्जी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रीय पोषण मिशन आज से शुरू हो गया. बंगाल में महिलाओं एवं बच्चों में 2020 तक लक्ष्यबद्ध तरीके से अल्प-पोषण और एनीमिया को कम करने के लिए बहुक्षेत्रीय रणनीति की तरह राज्य पोषण मिशन ने जुलाई 2017 से ही काम करना शुरू कर दिया है.”
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह हर साल एक सितंबर से सात सितंबर तक मनाया जाता है, जिसका लक्ष्य सेहत में पोषण के महत्व पर जागरूकता फैलाना होता है जो विकास, उत्पादकता, आर्थिक वृद्धि और राष्ट्रीय विकास पर असर डालता है.

Next Article

Exit mobile version