हल्दिया : नाबालिग का यौन उत्पीड़न

चॉकलेट व बादाम (मूमफली) का लालच देकर किया उत्पीड़न घटना के बाद से फरार है आरोपी हल्दिया : स्थानीय दुकान से सामान खरीदते वक्त चॉकलेट व बादाम (मूमफली) का लालच देकर छठी में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने का आरोप एक व्यक्ति पर लगा है. घटना के बाद आरोपी सुबीर खालुआ फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 9:08 AM
चॉकलेट व बादाम (मूमफली) का लालच देकर किया उत्पीड़न
घटना के बाद से फरार है आरोपी
हल्दिया : स्थानीय दुकान से सामान खरीदते वक्त चॉकलेट व बादाम (मूमफली) का लालच देकर छठी में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने का आरोप एक व्यक्ति पर लगा है. घटना के बाद आरोपी सुबीर खालुआ फरार हो गया है. मंदारमनि कोस्टल थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
घटना 25 अगस्त की है. उस वक्त नाबालिग लड़की दुकान से लहसुन खरीदने गयी थी. उसे अकेला पाकर उसे चॉकलेट व बादाम खिलाने कालालच देकर सुबीर ने उसे भीतर बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोप है कि सुबीर खालुआ इलाके का प्रभावशाली व्यक्ति है इसलिए उसकी धमकी के बाद पीड़ित लड़ी ने जुबान बंद रखी थी. रविवार को वह बीमार हो गयी. इसके बाद ही घटना के बारे में पता चला. चिकित्सा के लिए उके घर के लोगों ने स्थानीय बड़रांकुआ अस्पताल पहुंचाया. साथ ही सुबीर के खिलाफ मंदारमन कोस्टल थाने में शिकायत की.
सोमवार को पुलिस ने भी पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया. पुलिस ने सुबीर के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है. मंदारमनि कोस्टल थाने के प्रभारी राजकुमार देवनाथ ने इसकी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version