कोलकाता ब्रिज हादसा : गौतम मंडल व उदय डे की तलाश जारी, सीएम आज दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगी

कोलकाता: माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना में लापता हुए मेट्रो परियोजना के श्रमिक गौतम मंडल व उदयडे की तलाश जारी है. आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम दुर्घटना स्थल पर राहत कार्य जारी रखे हुए है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के कार्यक्रम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 5:29 PM

कोलकाता: माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना में लापता हुए मेट्रो परियोजना के श्रमिक गौतम मंडल व उदयडे की तलाश जारी है. आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम दुर्घटना स्थल पर राहत कार्य जारी रखे हुए है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के कार्यक्रम को अपराह्न तीन बजे की जगह 11 बजे संपन्न किया और शाम को वह कोलकाता लौट आयेंगी. कोलकाता लौटने के बाद सुश्री बनर्जी हवाई अड्डे से सीधे दुर्घटनास्थल पर जायेंगी.

सुश्री बनर्जी अस्पताल भी जायेंगी और वहां घायलों से मुलाकात करेंगी.उन्होंने कहा कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दो लापता हैं. राहत कार्य में पुलिस की भूमिका सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि कंचनजंघा मां की कृपा से बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. अभी तक केवल एक की ही मौत हुई है. वह कल ही दुर्घटनास्थल पर जाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन विमान व यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण कल नहीं जा पायीं.

Next Article

Exit mobile version