23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों में बढ़ रही है जागरूकता : ब्रात्य बसु

साइबरकोन 2018 व टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस अवॉर्ड्स का आयोजन कोलकाता : साइबरकोन 2018 व टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस अवॉर्ड्स का आयोजन बुधवार को ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल में किया गया. इस माैके पर साइबर सुरक्षा व टेक्नोलोजी के दुरुपयोग से जुड़ी घटनाओं पर कई विशेषज्ञों ने अलग-अलग रूप से अपनी राय व्यक्त की. कार्यक्रम में बंगाल के आइटी […]

साइबरकोन 2018 व टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस अवॉर्ड्स का आयोजन
कोलकाता : साइबरकोन 2018 व टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस अवॉर्ड्स का आयोजन बुधवार को ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल में किया गया. इस माैके पर साइबर सुरक्षा व टेक्नोलोजी के दुरुपयोग से जुड़ी घटनाओं पर कई विशेषज्ञों ने अलग-अलग रूप से अपनी राय व्यक्त की. कार्यक्रम में बंगाल के आइटी मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि साइबर सुरक्षा को लेकर अभी लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. साइबर अपराध को रोकने के लिए हालांकि कड़े नियम व कानून बनाये गये हैं, फिर भी अपराध हो रहे हैं.
देखा गया है कि चुनाव के समय सोशल मीडिया के जरिये कई बार फेक न्यूज का भी प्रचार हो जाता है, इसके प्रति लोगों को सचेतन होने की जरूरत है. टेक्नोलॉजी का प्रयोग समाज व देश के विकास में हो तो अच्छा है लेकिन इसका दुरुपयोग होने से समस्या बढ़ जाती है.
इस क्षेत्र में माहिर लोग ही साइबर अपराध से जुड़ जाते हैं. उनका कहना है कि कई बार हैकिंग की घटनाएं भी हो जाती हैं, इसके लिए पुलिस द्वारा भी जागरूकता फैलायी जा रही है. बांग्लादेश हमारा पड़ाेसी देश है. उसके साथ संबंध भी अच्छे हैं. कुछ ऐसी योजनाएं शुरू की जायेंगी, जिससे दोनों जगह साइबर सुरक्षा को बनाये रखा जा सके. कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव आइएएस देवाशीष सेन ने कहा कि राज्य सरकार साइबर सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.
साइबर अपराधों को रोकने के लिए बहुत जल्दी एक 24 घंटे की एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की जायेगी. इसमें साइबर चोरी, एटीएम, ऑनलाइन ट्रांसफर में घोटाले आदि की शिकायत लोग कर पायेंगे. उनको इस हेल्पलाइन पर समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा मिलेगा.
उनका कहना है कि आगामी 10-11 दिसंबर को इन्टरनेशनल ब्लॉक चेन कांग्रेस का आयोजन किया जायेगा. इसके जरिये साइबर सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों की सेवाएं ली जायेंगी. राज्य सरकार शिक्षण संस्थाओं के साथ मिलकर भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए नयी योजना पर काम करेगी.
इस सत्र में बंगलादेश सरकार के सूचना व कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक ने कहा कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए सरकार बहुत काम कर रही है. स्कूल-कॉलेज में भी युवाओं के बीच जागरूकता फैलायी जा रही है, जिससे साइबर अपराधों से वे बच सकें. साइबर सुरक्षा के लिए बंगलादेश में भी कई प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं. कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, (साइबर क्राइम) आइपीएस संजय पांडेय ने भी साइबर सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कई जानकारियां साझा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें