बहरामपुर : 40 लोगों को ले जा रही नाव भैरवी नदी में पलटी, एक बच्चा लापता

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में गरीबपुर के समीप भैरवी नदी में गुरुवार को एक नौका पलटने के बाद से एक बच्चा लापता है, जबकि 20 लोग तैरकर तट तक पहुंचे. मुर्शिदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट पी उलागनाथन ने कहा, ‘20 लोग तैरकर तट पर पहुंचे. अब केवल एक बच्चा लापता है. हमारे लोग खोजी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 9:01 AM

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में गरीबपुर के समीप भैरवी नदी में गुरुवार को एक नौका पलटने के बाद से एक बच्चा लापता है, जबकि 20 लोग तैरकर तट तक पहुंचे. मुर्शिदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट पी उलागनाथन ने कहा, ‘20 लोग तैरकर तट पर पहुंचे. अब केवल एक बच्चा लापता है. हमारे लोग खोजी अभियान में लगे हुए हैं.’

उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को करीब साढ़े छह बजे दो मोटर नौकाएं हरिहरपाड़ा से वृंदाबानपुर के लिए निकली. उनमें 40 लोग सवार थे. इनमें से एक नौका नदी में पलटगयी.

हादसे के कारण के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि भारी बारिश के अलावा नदी की धारा इस हादसे की वजह हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘दोनों नौकाएं अनधिकृत थीं. लेकिन, ऐसा नहीं लगता है कि क्षमता से अधिक लोग होना नौका पलटने का कारण है.’

Next Article

Exit mobile version