कोलकाता : विधायक निर्मल घोष ने किया पानीहाटी पुल का निरीक्षण

कोलकाता : गत मंगलवार की शाम कोलकाता के माझेरहाट ब्रिज गिरने की घटना से सबक लेते हुए पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष ने सोदपुर स्टेशन स्थित ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इस मौके पर पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन घोष व पीडब्लूडी विभाग के इंजीनियर मौजूद थे. परिदर्शन के दौरान कुछ-कुछ स्थानों पर ब्रिज टूटा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 9:07 AM
कोलकाता : गत मंगलवार की शाम कोलकाता के माझेरहाट ब्रिज गिरने की घटना से सबक लेते हुए पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष ने सोदपुर स्टेशन स्थित ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इस मौके पर पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन घोष व पीडब्लूडी विभाग के इंजीनियर मौजूद थे.
परिदर्शन के दौरान कुछ-कुछ स्थानों पर ब्रिज टूटा हुआ दिखा. बता दें कि सोदपुर और मध्यमग्राम को जोड़ने वाले इस पुल से रोजाना 10 से 40 हजार गाड़ियों का आवागमन होता है. सूत्रों के अनुसार, तीन वर्ष पहले पुल का निरीक्षण को बाद उसे फिट का सर्टिफिकेट दिगा गया था, लेकिन ब्रिज की हालत काफी जर्जर देखी गयी.
इस विषय में विधायक निर्मल घोष ने कहा पुल के अधिकतर भाग की पालिका मरम्मत करायेगी, लेकिन कुछ भाग रेल क्षेत्र में भी पड़ता है. उसकी मरम्मत के लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों से बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुल की वर्तमान स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version