23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम विभाग ने दी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाता : मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के गंगा तट वाले क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी कीहै. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और समीप के पश्चिम बंगाल एवं उत्तरी तटीय ओड़िशा पर भारी दबाव के कारण भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा […]

कोलकाता : मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के गंगा तट वाले क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी कीहै. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और समीप के पश्चिम बंगाल एवं उत्तरी तटीय ओड़िशा पर भारी दबाव के कारण भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है तथा यह दीघा के समीप पश्चिम बंगाल के तट को पार कर जायेगा. फिर यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में चला जायेगा.

मौसम की इस स्थिति के चलते दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और झारग्राम के एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में गंगा तट वाले अन्य जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर की तरफ और पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तट के पास समुद्र की स्थिति काफी खराब होने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया कि मछुआरों को समुद्र में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें