कोलकाता : सभी को शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

अंतरराष्ट्रीय सारक्षता दिवस पर बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार सभी तबकों को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया : आज अंतरराष्ट्रीय सारक्षता दिवस है. सारक्षता का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों और संयुक्त राष्ट्र के 2030 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 8:54 AM
अंतरराष्ट्रीय सारक्षता दिवस पर बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार सभी तबकों को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया : आज अंतरराष्ट्रीय सारक्षता दिवस है. सारक्षता का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों और संयुक्त राष्ट्र के 2030 के सतत विकास के लिए एजेंडा का प्रमुख घटक है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी लोगों तक शिक्षा का प्रसार करने के लिए प्रतिबद्ध है. यूनेस्को ने 1966 में आठ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया था.
साक्षरता मिशन के लिए फंड नहीं दे रहा केंद्र
वहीं, राज्य सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में साक्षरता मिशन के क्रियान्वयन के लिए मिलनेवाले फंड को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है. इसलिए राज्य सरकार अपने बूते पर इस योजना को क्रियान्वित की जा रही है. राज्य सरकार ने अगले कुछ वर्षों में बंगाल में साक्षरता का दर 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है.
इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, वीरभूम, जलपाईगुड़ी, पुरुलिया व बांकुड़ा में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
बताया गया है कि राज्य सरकार ने मालदा में मास एजुकेशन एक्सटेंशन डायरेक्टोरेट के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की है, जहां से मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर व मुर्शिदाबाद जिले में साक्षरता के लिए चल रही योजनाओं पर निगरानी रखी जा रही है.
पूजा आयोजकों के साथ कल बैठक करेंगी सीएम
कोलकाता : दुर्गापूजा में अब डेढ़ महीने से भी कम समय रह गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पूजा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी पूजा आयोजकों को बैठक के लिए बुलाया है.
यह बैठक सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी, जिसमें पूजा आयोजन के साथ-साथ पुलिस, दमकल व सीइएससी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में पूजा थीम, लाइटिंग व सुरक्षा व्यवस्था संबंधित विषयों पर चर्चा होगी.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016 में समीक्षा बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिमाओं को लेकर कार्निवल निकालने के दिन की घोषणा की थी और इस वर्ष भी पूजा आयोजकों को उम्मीद है कि कार्निवल के दिन की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री कई नयी योजनाओं की भी घोषणा कर सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में पूजा पंडालों की बनावट, उसकी सजावट, ऊंचाई, बिजली प्रयोग व किस तारीख को विसर्जन किस समय होगा, यह तय किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version