मुंबई : महाराष्ट्र की पालगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को करीब 500 लड़कियों की बांग्लादेश से मुंबई में तस्करी करने आरोप में गिरफ्तार किया है. उस व्यक्ति पर यह भी आरोप है कि उसने लड़कियों को देह व्यापार में भी धकेला है.
इनमें से कई लड़कियां ऐसी भी हैं, जिनके पास आधार कार्ड जैसे वैध कागजात पाये गये हैं. सीबीआइ अब इस बात की जांच कर रही है कि ये दस्तावेज कैसे बनाये गये, जबकि लड़कियां भारत की निवासी ही नहीं हैं. पुलिस ने तस्करी करने वाले मोहम्मद साइदुल शेख के खिलाफ तस्करी करने के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी थाणे जिले के डोंबिवली के मनपदा का रहने वाला है. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी एक लड़की को बेचने के लिए 4-5 हजार रुपये तक की कमीशन वसूलता था.
ज्यादातर लड़कियां नाबालिग
शेख पर आरोप है कि वह बांग्लादेश से लड़कियों को लाकर यहां बेचता था. उनमें से ज्यादातर लड़कियां नाबालिग थीं, जिन्हें वह एक लाख की कीमत में बेच देता था.
लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने लाया जाता था. पुलिस का कहना है कि बांग्लादेश में उसके एजेंट लड़कियों को प्यार के झांसे में फंसाकर भी सीमा पार ले आते थे. पुलिस को इस रैकेट के बारे में तब पता चला, जब उन्होंने मांस का व्यापार करने वाली चार नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया. लड़कियों ने पूछताछ में शेख का नाम लिया. शेख खुद बांग्लादेश का रहने वाला है, लेकिन 2010 से भारत में रह रहा है.