आज पूर्व रेलवे, मेट्रो व आरवीएनएल संग राज्य सरकार की बैठक!
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी तक संबंधित विभागों के अधिकारी एक साथ बैठे नहीं हैं. रविवार को मिली खबरों के अनुसार पूर्व रेलवे प्रशासन, मेट्रो रेलवे प्रशासन, रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और राज्य सरकार के अधिकारी नवान्न में बैठ कर सकते हैं. उधर पूर्व […]
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी तक संबंधित विभागों के अधिकारी एक साथ बैठे नहीं हैं. रविवार को मिली खबरों के अनुसार पूर्व रेलवे प्रशासन, मेट्रो रेलवे प्रशासन, रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और राज्य सरकार के अधिकारी नवान्न में बैठ कर सकते हैं.
उधर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि पूर्व रेलवे प्रशासन दुर्घटना की जांच में हर तरह का सहयोग करने के साथ राज्य सरकारी की एजेंसियों के साथ बैठने तो तैयार है, लेकिन इस तरह की बैठक सोमवार होने की जानकारी से उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि सोमवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव मुख्यालय में उपलब्ध नहीं रहेंगे.