कोलकाता : एयरपोर्ट से 20 लाख का सोना बरामद
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार को एक बैग में रखे चार गोल्ड बार बरामद किये गये. करीब 651 ग्राम वजनवाले इस सोने की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर गेट नंबर 3सी के पास ही सीआइएसएफ के जवानों ने एक बैग देखा. संदेह होने पर वहां पड़े […]
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार को एक बैग में रखे चार गोल्ड बार बरामद किये गये. करीब 651 ग्राम वजनवाले इस सोने की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर गेट नंबर 3सी के पास ही सीआइएसएफ के जवानों ने एक बैग देखा. संदेह होने पर वहां पड़े उस बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से सोना के चार गोल्ड बार मिले. चारों गोल्ड बार जब्त कर लिया गये.
इधर उक्त व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है, जिसने वहां बैग रखा था. एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी की मदद से उसकी तलाश की जा रही है. इधर, सीआइएसएफ के अधिकारियों का अनुमान है कि चेकिंग के दौरान भय से ही वह व्यक्ति यह सोना बैग में रखकर निकल गया है.