विष्णुपुर : मां ने तोड़ा मोबाइल, बेटे ने दी जान
कोलकाता : अपने बेटे के स्मार्टफोन पर समय बर्बाद करने की लत से छुटकारा देने के लिए मां ने गुस्से से उसका मोबाइल ही तोड़ डाला था. पर उसने शायद ही यह सोचा होगा कि उसके लाल को यह इतना बुरा लगेगा कि वह अपनी जान ही दे देगा. दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर के […]
कोलकाता : अपने बेटे के स्मार्टफोन पर समय बर्बाद करने की लत से छुटकारा देने के लिए मां ने गुस्से से उसका मोबाइल ही तोड़ डाला था. पर उसने शायद ही यह सोचा होगा कि उसके लाल को यह इतना बुरा लगेगा कि वह अपनी जान ही दे देगा.
दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर के खगड़ामुडी इलाके में एक किशोर का झूलता हुआ शव उसके कमरे से बरामद किया गया. मृतक का नाम सुमन धारा (12) है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार वह पढ़ाई में मन नहीं लगाता था, जिसकी वजह से उसकी मां ने उसका मोबाइल तोड़ दिया था.