कोलकाता : राह चलती महिला से छेड़खानी, गिरफ्तार
राजारहाट के झालीगाछी इलाके की घटना कोलकाता : राजारहाट थाना के झालीगाछी इलाके में रविवार की रात एक महिला से छेड़खानी करने के आरोप में एक बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अंसार मोल्ला (25) है. वह काशीपुर के खायेरपुर निवासी है. पुलिस के मुताबिक रात करीब 10.15 बजे के […]
राजारहाट के झालीगाछी इलाके की घटना
कोलकाता : राजारहाट थाना के झालीगाछी इलाके में रविवार की रात एक महिला से छेड़खानी करने के आरोप में एक बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अंसार मोल्ला (25) है. वह काशीपुर के खायेरपुर निवासी है. पुलिस के मुताबिक रात करीब 10.15 बजे के आसपास घटना घटी. राजारहाट के उत्तर नयाबाद निवासी एक महिला अपने एक पड़ोस की एक लड़की के साथ अपने घर जा रही थी.
इसी दौरान झालीगाछी के पास एक मोटरसाइकिल चालक अचानक आया सामने आ गया और महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लग. इसी बीच उसने महिला का दुपट्टा पकड़ अपनी ओर खींचा. इसके बाद पीड़ित महिला ने आस-पास के लोगों को मदद के लिए आवाज लगायी. चिल्लाने की आवाज सुन कर लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस को घटना खबर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 509 और 354बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.