कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में हुई हिंसा में घायल एक तृणमूल समर्थक की आरजी कर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक का नाम सत्तार मंडल (42) है. उसके साथ ही आमडांगा हिंसा में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर चार हो गयी. इससे पहले कूद्दुस अली व नासिक हल्दर नामक दो तृणमूल कर्मी व मुज्जफर साहजाद नामक एक माकपा कर्मी की मौत हो चुकी है.
माकपा समर्थक के घर में तोड़फोड़ व आगजनी
सत्तार की मौत की खबर सुनते आमडांगा एक बार फिर सुलग गया. आरोप है कि सोमवार सुबह तृणमूल समर्थकों ने मौत की घटना से आक्रोशित हो कर एक माकपा समर्थक के घर में घुस कर तोड़फोड़ की व घर के बाहर रखे सामानों में आग लगा दी. स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने पार्टी समर्थकों पर लगाये गये आरोपों से इनकार किया है. घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया.
आमडांगा के ताराबेरिया ग्राम में हुई थी घटना
28 अगस्त को आमडांगा के ताराबेरिया पंचायत में बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस और माकपा समर्थकों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में 25 लोग घायल हो गये थे. इस घटना में बम लगने से सत्तार मंडल घायल हो गया था. पहले उसे बारासात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हातल को देखते हुए कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया था. इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी.