कोलकाता : जल्द होगी नयी खेल नीति की घोषणा
कोलकाता : एशियन गेम्स में स्वप्ना बर्मन और अन्य पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में नयी खेल नीति बनाने जा रही है. राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास के साथ विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द खेल नीति घोषित करने का निर्देश दिया […]
कोलकाता : एशियन गेम्स में स्वप्ना बर्मन और अन्य पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में नयी खेल नीति बनाने जा रही है. राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास के साथ विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द खेल नीति घोषित करने का निर्देश दिया है. सोमवार को विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार उन्हें आर्थिक और तकनीकी समेत हर तरह की मूलभूत सहायता देना चाहती है. इसी के लिए नयी खेल नीति बनाने की पहल की जा रही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार प्रशिक्षण और अन्य जरूरी सुविधा मुहैया करा कर इस तरह से तैयार करेगी कि वे एशियन गेम्स में भाग ले सकें.
इसी तरह से एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करनेवालों को ओलिंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करने के लिए आवश्यक मदद राज्य सरकार मुहैया करायेगी. नयी खेल नीति में इन सभी बातों को सुनिश्चित किया जायेगा. उक्त अधिकारी ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में पश्चिम बंगाल के स्टेडियम सर्वश्रेष्ठ घोषित किये गये. इससे उत्साहित होकर राज्य सरकार राजधानी कोलकाता समेत सभी जिलों में खेल प्राधिकरण और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने जा रही है.
इसके तहत जिलों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को उनके गृह क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर के मैदान और अभ्यास के लिए अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. कई जगहों पर राज्य सरकार अपने खर्च पर कोच या प्रशिक्षक भी रखेगी.
इसी के तहत हाल ही में हावड़ा के डुमुरजोला में स्पोर्ट्स सिटी विकसित करने की आधारशिला रखी गयी है. साथ ही राज्य सरकार वार्षिक तौर पर राज्य के तमाम क्लबों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दे रही है, जिसके जरिए खेल संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जायेगा.
अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित खेल संस्थानों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी अब राज्य सरकार करेगी, ताकि खेलकूद में दिलचस्पी लेनेवाले युवाओं को बेहतर दिशा-निर्देश मिल सके.