कोलकाता : अभिषेक ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, कहा, तृणमूल को धमका कर डराया नहीं जा सकता
राज्य में भाजपा, माकपा, कांग्रेस एक हो गयी कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. वह सोमवार को नजरूल मंच में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के कारण पेट्रोल व डीजल की कीमत लगातार […]
राज्य में भाजपा, माकपा, कांग्रेस एक हो गयी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. वह सोमवार को नजरूल मंच में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के कारण पेट्रोल व डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है.
भाजपा जब सत्ता में आयी थी, उस समय डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 53 रुपये थी, लेकिन फिलहाल यह मूल्य गिर कर 72 रुपये हो गये हैं. इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति का लगातार विरोध कर रही है. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ आवाज उठायी है, चाहे वह नोटबंदी हो या फिर जीएसटी. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष कोलकाता में आकर तृणमूल को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह गुजरात की धरती नहीं है. यह बंगाल है. यहां भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भाजपा, माकपा व कांग्रेस एकजुट हो गयी हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस माकपा, भाजपा व कांग्रेस के आपसी गठबंधन को परास्त करेगी. राज्य की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रहे विकास के साथ है तथा विकास को समर्थन करती है.
भाजपा से लड़ने को तृणमूल ने बनायी डिजिटल फौज
कोलकाता : 2019 में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर भाजपा से लड़ने तथा अपनी मजबूत पकड़ व अधिक समर्थन जुटाने के उद्देश्य से तृणमूल कांग्रेस डिजिटल विशेषज्ञों का एक समूह गठित कर रही है.
सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने नजरूल मंच में डिजिटल कांक्लेव का आयोजन किया़ इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस ने ‘डिजिटल सैनिक’ के गठन की घोषणा की और इसमें 30 हजार युवाओं को जोड़ने की योजना बनाई गई है. इस मौके पर पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को बताया कि तृणमूल कांग्रेस 294 सदस्यीय विधानसभा में प्रत्येक सीट के लिए 100 समर्पित साइबर विशेषज्ञों का समूह बनाने की ओर देख रही है. इसके परिणाम स्वरूप 30 हजार साइबर विशेषज्ञ होंगे. इस टीम के पास तृणमूल कांग्रेस के लिए एक करोड़ या 12 प्रतिशत अतिरिक्त वोट हासिल करने की क्षमता हैं.
उन्होंने कहा कि एक अन्य डिजिटल कान्क्लेव बड़े स्तर पर जल्द ही नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. वहीं, इस कांक्लेव को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फोन के माध्यम से संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल सैनिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदस्यों का डाटा बैंक तैयार किया जायेगा और जिसका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ होगा, उनको पार्टी की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.