14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : देश में आर्थिक आपदा का माहौल : ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईंधन के दामों में रोजाना बढ़ोत्तरी और रुपये का अप्रत्याशित अवमूल्यन भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा ‘अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन’ का नतीजा है, लेकिन, बेतहाशा बढ़ते ईंधन दाम के विरुद्ध कांग्रेस समेत 21 दलों का भारत […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईंधन के दामों में रोजाना बढ़ोत्तरी और रुपये का अप्रत्याशित अवमूल्यन भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा ‘अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन’ का नतीजा है, लेकिन, बेतहाशा बढ़ते ईंधन दाम के विरुद्ध कांग्रेस समेत 21 दलों का भारत बंद विरोध का पहला और आखिरी विकल्प नहीं है.
उन्होंने राज्य सचिवालय में संवाददताओं से कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत 2016 में नोटबंदी और बाद में जीएसटी लागू करने के साथ बिगड़ने लगी थी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह (ईंधन के दाम में रोजाना बढ़ोत्तरी और रुपया का अवमूल्यन) देश की अर्थव्यवस्था की त्रासदी और कुप्रबंधन है. रुपये का दाम रोज घट रह है. पेट्रोलियम उत्पादों के भाव रोज बढ़ रहे हैं. आम लोगों की जिंदगी का कोई महत्व नहीं है. हम समझ नहीं पा रहे हैं यह कहां पहुंचेगा.
उन्होंने कहा, ‘हम मुद्दे का समर्थन करते हैं न कि बंद का, क्योंकि पश्चिम बंगाल (पिछले वाममोर्चा शासन के दौरान) पहले ही बंद और हड़तालों के कारण करीब आठ लाख श्रम दिवस गंवा चुका है. बंद और हड़ताल किसी विरोध का पहला और आखिरी विकल्प नहीं है.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने शुक्रवार रात को उन्हें टेलीफोन किया था और बंद के लिए उनका समर्थन मांगा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं मुद्दे का समर्थन करती हूं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस बंद में हिस्सा नहीं लेगी, क्योंकि पहला, उसने (कांग्रेस ने) निर्णय लेने से पहले हमसे संपर्क नहीं किया और फिर, हम सिद्धांतत: बंद और हड़ताल का आह्वान करने का समर्थन नहीं करते हैं.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे उन्होंने तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय को दिल्ली में प्रदर्शन रैली में हिस्सा लेने भेजा, ताकि विपक्षी एकता प्रभावित न हो.
ईंधन पर कुछ राज्यों द्वारा वैट घटाये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों ने पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट में कटौती का निर्णय लिया है, लेकिन इससे स्थिति में मदद नहीं मिलेगी. दरअसल ईंधन का दाम रोज बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें