कोलकाता : मतदाता सूची के काम में शिक्षकों के इस्तेमाल के खिलाफ हाइकोर्ट पहुंचे शिक्षक
कोलकाता : मतदाता सूची के संशोधन आदि के कामकाज में शिक्षकों की नियुक्ति के फैसले को चुनौती देते हुए हाइकोर्ट में कुछ प्राथमिक शिक्षक पहुंचे हैं. गत 20 अगस्त को चुनाव आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक से 31 सितंबर तक मतदाता सूची संशोधन का कामकाज चलेगा. इस विज्ञप्ति के आधार पर राज्य […]
कोलकाता : मतदाता सूची के संशोधन आदि के कामकाज में शिक्षकों की नियुक्ति के फैसले को चुनौती देते हुए हाइकोर्ट में कुछ प्राथमिक शिक्षक पहुंचे हैं. गत 20 अगस्त को चुनाव आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक से 31 सितंबर तक मतदाता सूची संशोधन का कामकाज चलेगा. इस विज्ञप्ति के आधार पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर शिक्षकों को काम पर नियुक्त करने का नोटिस दिया.
नोटिस के मुताबिक रोज सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक यह काम करना होगा. रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक यह काम करना होगा. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा के समय में वह वोटर लिस्ट का काम क्यों करेंगे? यह कानून के खिलाफ है. इसके अलावा राज्य के अन्य विभागों के कर्मचारियों को पहले इस काम में नियुक्त करना होगा. उससे अगर पूरा नहीं पड़ता है, तभी शिक्षकों को नियुक्त किया जा सकता है. मामले की सुनवाई बुधवार को हो सकती है.